वाघा बार्डर
-----------------
मनुष्यों के जीवन के बीच उगी
उद्विग्न रेखा को देखा है आपने कभी?
नहीं तो चलिए वाघा बार्डर पर.
अमृतसर के पास
भारत पाक के बीच उगा नासूर है यह.
एशिया के मानचित्र पर खींची थी अंग्रेज़ों ने
यह विषम रेखा कभी
संबंधों में दरार डालने वली यह खून की रेखा.
सरहद का मतलब आप क्या जाने?
कहा मेरे एक पंजाबी मित्र ने
हम पैदा हुए थे सरहद पर
सरहद बहती है हमारे अंदर
सरहद ज़िंदगी हमारी
सरहद खौफ हमारा
सरहद साहस हमारा
सरहद संघर्ष हमारा
दूर दराज़ प्रांतों में रहने वाले आपको
हमरा संकट सिर्फ एक खबर है.
दो देशों के शासकों के दिमाग में उपजी एक सोच
आग सुलगाती है सरहद पर.
आमने सामने हैं
दोनों देशों के फाटक
दॊनों देशों के झंडे.
No comments:
Post a Comment